हमीरपुर : शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुछेछा का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक उच्च शिक्षा विभाग प्रयागराज प्रोफेसर ब्रह्मदेव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज की प्राचार्य प्रोफेसर शीराज खान ने की। इस मौके पर कालेज के छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।
मुख्य अतिथि ने कालेज परिसर में पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की और महाविद्यालय सत्र 2023-24 की प्रगति आख्या का विमोचन किया। मुख्य अतिथि प्रो. ब्रह्मदेव ने संबोधन में कहा कि उच्च शिक्षा व्यापक बदलाव के दौर से गुजर रही है। तकनीकी ने ज्ञान के सृजन तथा प्रसार को बहुमुखी बना दिया है। अतः हमें अपनी शिक्षण व्यवस्था में तकनीक का समुचित उपयोग करना चाहिए। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.शीराज खान ने अपने संबोधन में कहा कि यह महाविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता-पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय तथा शासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के कारण इस महाविद्यालय को परीक्षा सहित अनेक कार्यों के लिए नोडल केंद्र बनाया गया है। नकल विहीन परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शीराज खान को सम्मानित किया गया है। यहां के विद्यार्थी अत्यंत प्रतिभाशील हैं। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र, श्रीफल तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कालेज के छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का संचालन डा.शिल्पी राय ने किया।