हमीरपुर : शनिवार को दोपहर में पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा ने लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय एवं पुलिस बल ठहराने के लिए कस्बा सुमेरपुर के युगचेतना महाविद्यालय के साथ केपी इंटर कॉलेज का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने थाना क्षेत्र के अतिसंवेदनशील गांव इंगोहटा के क्रिटिकल एवं बर्नेबल मतदेय स्थलों एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करके मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बाद में उन्होंने समाधान दिवस में हिस्सा लेकर शिकायतों को सुनकर शीघ्र निपटारे के आदेश दिए। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने केंद्रीय एवं पुलिस बल ठहराने के लिए कस्बे के युगचेतना महाविद्यालय के साथ केपी इंटर कॉलेज का निरीक्षण करके पानी बिजली साफ सफाई आदि की जानकारी हासिल की। इसके बाद वह क्षेत्र के अति संवेदनशील गांव इंगोहटा पहुंची और यहां स्वर्गीय पंडित लक्ष्मीचंद्र इंटर कॉलेज में बनने वाले मतदेय स्थल एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण करके थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद वह थाने में आयोजित समाधान दिवस में पहुंची और शिकायतें सुनकर निस्तारण के आदेश दिए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, सीओ सदर राजेश कमल, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, कस्बा इंचार्ज प्रमोद कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।