निघासन (लखीमपुर खीरी)। कोतवाली तिकुनिया के गांव बनवीरपुर निवासी एक युवक का शव सातवें दिन गांव से चार किलोमीटर दूर सड़क किनारे बरामद हुआ है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के परिवार के लोग हत्या होने की आशंका जता रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार गांव बनवीरपुर निवासी बुद्धा ने बताया कि उनका भतीजा चंद्र राणा (35) 16 फरवरी को घर किसी बात से नाराज होकर घर से चला गया था। उसके बाद से उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। रिश्तेदारियों में भी पता किया गया, लेकिन कहीं कोई पता न लगने पर कोतवाली तिकुनिया पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने भतीजे की तलाश करने में कोई रुचि नहीं ली। शनिवार को कुछ लोगों ने गांव से करीब चार किलोमीटर दूर सिसवारी गांव के निकट सड़क किनारे पड़ा शव देखा। शव पड़े होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पाकर मृतक के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए और शव की शिनाख्त चंद्र राणा के रूप में की। शव मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों से भी पूछताछ की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया