रामपुर मथुरा सीतापुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा और संगिनी राज्य कर्मी का दर्जा देने, मानदेय बढ़ाने और शोषण बंद करने और सुरक्षा की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर है।आशा बहु कल्याण समिति द्वारा प्रदेश स्तर पर किए जा रहे कलम बंद हड़ताल में रामपुर मथुरा क्षेत्र की 2 सैकड़ा से अधिक आशा और संगिनी भी शामिल हैं जिनके द्वारा बीते चार दिनों से सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पर धरना किया जा रहा है।
आशा बहुओं की प्रमुख मांगे है कि प्रोत्साहन राशि हटाकर निश्चित मानदेय दिया जाए,आशा बहुओं को 18000, व आशा संगनी के 24000 मानदेय दिया जाए,मृतक आश्रित आशा,संगनी के परिवार को योग्यता होने पर आशा,संगनी पद पर चयन किया जाए,24 घंटे सेवा देने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से 50 लाख का बीमा दिया जाए,राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। इन मांगों को लेकर रामपुर मथुरा ब्लॉक की अध्यक्ष अमिता मिश्रा ने बताया आज हम लोगो द्वारा अपनी मांगों को लेकर बी सी पी एम ऊषा मिश्रा को ज्ञापन दिया गया था जिसके बाद से वह लोग धरने पर हैं मांगे पूरी होने तक यह लोग प्रदेश स्तरीय नेतृत्व के अनुसार कार्य बंद कर धरने पर रहेंगे। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अमिता मिश्रा, ब्लॉक महामंत्री विजयलक्ष्मी,जिला अध्यक्ष आशा बहू कल्याण समिति राबिया बानो,जिला महामंत्री आशा बहू कल्याण समिति ऊषादेवी,सोमवती मिश्रा मंजूगुप्ता,उर्मिला,श्यामली,संगीताशर्मा,नीलममिश्रा,रेनू,नसीमुन,निर्जला सरिता मिश्रा सहित दो सैकड़ा से अधिक आशा बहु,आशा संगनी उपस्थित रहीं।