बाराबंकी की सरजमीं पर क्रिकेट सितारे बिखेरेंगे चमक, विजेता टीम बनेगी लखपति
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों की चांदी होने वाली है। उन्हें बड़े स्तर तक पहुंचने के लिए एक बड़ा मौका मिलने वाला है। बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन (बीडीसीए) शनिवार से 17 वीं चौधरी आसिफ अली मेमोरियल प्राइज मनी स्टेट क्रिकेट लीग की शुरूआत करने जा रही है। इसमें छह टीमें शामिल होंगी। इस टूर्नामेंट में राज्य के छह शहरों के नाम पर टीमें होंगी। गाजीपुर, लखनऊ, जालौन, मेरठ, मुरादाबाद और अलीगढ़ की टीमें स्टेट क्रिकेट लीग में खेलेंगी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर चौधरी अहमद जावेद ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि गत वर्षो ंकी भांति इस वर्ष भी जिला एसोसिएशन चौधरी आसिफ अली मेमोरियल प्राइज मनी स्टेट लीग का आगाज करने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 24 फ़रवरी से शुरू होकर के 3 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। लीग के सभी मैच स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। इस बार दो पिच तैयार की गई है। साथ ही खिलाड़ियों के रूकने और खाने पीने की समुचित व्यवस्था एसोसिएशन की ओर से स्टेडियम में ही की गई है। टूर्नामेंट का उद्घाटन इंडियन चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय कपूर द्वारा किया जाएगा। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जे.एस.वी ग्रुप के डायरेक्टर जतिन वर्मा मौजूद रहेंगे। क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला 3 मार्च को खेला जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप होंगे। इस अवसर पर बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज खान, उपाध्यक्ष तारिक़ जिलानी, सचिव चौधरी अहमद जावेद, उपाध्यक्ष अफाक अली, संयुक्त संचिव अंकुर माथुर, राजेश अरोड़ा, योगेंद्र पाल सिंह, अजय श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, मोहम्मद अनस किदवई, अक्षत शुक्ला, सरफ़राज हुसैन, मो हारिस आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
एक लाख रुपये होगा विनिंग प्राइस
बाराबंकी। बीडीसीए के संयुक्त सचिव अंकुर माथुर ने बताया कि चौधरी आसिफ अली मेमोरियल प्राइज मनी स्टेट लीग में फाइन टीम के विजेता को एक लाख रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। वहीं लीग में उपविजेता टीम को 50 हजार रूपये दिए जाएंगे। इसके अलावा बेहतरीन गेंदबाज, बेहतरीन बल्लेबाज और बेहतरीन क्षेत्र रक्षक को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। श्री माथुर ने बताया कि मैन ऑफ द मैच और मैन की टॉफी मैच के बाद और ऑफ द सीरीज की टॉफी टूर्नामेंट के बाद दी जाएगी। इसके साथ ही अच्छा क्रिकेट खिलने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होंगे सभी मैच
बाराबंकी। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर चौधरी अहमद जावेद ने बताया कि शनिवार से शुरू होने वाली प्राइज मनी क्रिकेट के सारे मैच स्थानीय के.डी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस लीग टूर्नामेंट में पूल ए और पूल बी की श्रेणी में टीमों को शामिल किया गया है। शनिवार को लीग का पहला मैच जालौन क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के बीच खेला जाएगा।