पीलीभीत। रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदोरिया ने बताया अंतर्राष्ट्रीय रोटरी की स्थापना 1905 में शिकागो शहर में पॉल हैरिस के द्वारा की गई थी आज अंतर्राष्ट्रीय रोटरी को 119 वर्ष हो गए हैं आज रोटरी लगभग 220 देश में 37000 से ज्यादा क्लब और 1.4 मिलियन सदस्यों के माध्यम से अपने सामाजिक कार्य कर रही है रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स अंतर्राष्ट्रीय रोटरी के द्वारा स्थापित 7 क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है।जिसमें पर्यावरण, शिक्षा,स्वास्थ्य , आदि क्षेत्रों में निरंतर रोटरी के द्वारा कार्य किया जा रहे हैं क्लब के द्वारा निरंतर बच्चों एवं महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर रक्त उपलब्ध करवाया जा रहा है सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम निरंतर क्लब के द्वारा करवाए जाते रहते हैं। सरकारी स्कूल में जाकर बच्चों का निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मेडिकल चेकअप होता रहता है। हर जरूरतमंद व्यक्ति को रोटरी रॉयल्स के द्वारा समय-समय पर सहायता उपलब्ध करवाई जाती है निर्धन कन्याओं को स्कूल जाने के लिए क्लब के द्वारा साइकिल उपलब्ध करवाई गई अपंग व्यक्तियों को व्हीलचेयर उपलब्ध करवाया गया स्कूलों में कंप्यूटर लैब का निर्माण करवाया गया एवं स्मार्ट बोर्ड भी प्रदान किए गए रोटरी के द्वारा समय-समय पर अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाता रहता है।आज उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर में विद्यालय के बच्चों के साथ क्लब के सदस्यों ने केक काटकर अंतरराष्ट्रीय रोटरी का 119 वां जन्मदिवस मनाया इस अवसर पर ठाकुर शेखर सिंह,डॉक्टर मनदीप सिंह,सोना सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश शुक्ला, इंदु गंगवार आदि लोग उपस्थित रहे है।