हमीरपुर : गुरुवार को भी अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल रखी और धरना प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। अधिवक्ताओं ने एलान किया कि वह शुक्रवार को पीठासीन अधिकारी की सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड का पाठ करेंगें।
अधिवक्ताओं ने कहा कि पीठासीन अधिकारी का वादकारियों व अधिवक्ताओं के प्रति क्रूरतापूर्ण व्यवहार है। अधिवक्ताओं के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जेल भिजवाने की धमकी दी जाती है। बिना सुनवाई के बड़ी संख्या में मुकदमा खारिज करने व नये दायरे स्वीकार न करने के कारण जिला अधिवक्ता संघ व प्रोग्रेसिव एंड प्रैक्टिसिंग डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। अधिवक्ताओं ने कहा कि 23 फरवरी को सभी अधिवक्ता सुंदरकांड का पाठ करेंगें जिसकी जिम्मेदारी राजकुमार सिंह व जितेंद्र शुक्ला की रहेगी। जिससे प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय की पीठासीन अधिकारी को सद्बुद्धि प्राप्त हो। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष फूलसिंह कुशवाहा व प्रोग्रेसिव संघ के अध्यक्ष राजेंद्रवीर सिंह चौहान, महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला समेत रामदत्त पाठक, कृपाशंकर सिंह, मनीराम वर्मा, भगवानदास दीक्षित, महिपाल प्रजापति, महेश प्रजापति, धर्मेंद्रदत्त बाजपेई, अजय कुमार पांडेय, प्रदीप कुमार द्विवेदी, देवेंद्र शुक्ला, लोकभूषण राजपूत, सुरेश शर्मा, दयाशंकर तिवारी मौजूद रहे। संचालन लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने किया।