अमेठी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण, पारदर्शी ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने जाने हेतु बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनपद में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 सम्बन्धी सम्पूर्ण व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी को समस्त व्यवस्थाओं का यथासमय सुनिश्चित करने हेतु दायित्व सौंपे गये है, जिनका निष्पादन पूर्ण निष्ठा से करने के साथ ही कार्यो से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारियों के रूप में प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता पालन एवं उल्लंघन सम्बन्धी व्यवस्था (एम0सी0सी0), प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ एवं पी0जी0आर0एस0/एन0जी0एस0पी0/सी-विजिल कॉल सेन्टर/प्रभारी अधिकारी, सोशल मीडिया, प्रभारी अधिकारी मीडिया/एस0सी0एम0सी0, पेड न्यूज हेतु अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), प्रभारी अधिकारी लॉ एण्ड आर्डर व्यवस्था एवं सुरक्षा प्लान, क्रिटिकल मतदान केन्द्र, केन्द्रीय बल हेतु अवस्थापन की व्यवस्था, प्रभारी पुलिस बल तैनाती, प्रभारी अधिकारी यातायात व ईंधन व्यवस्था हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, व अपर पुलिस अधीक्षक, प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक व्यवस्था हेतु सहायक महानिरीक्षक निबन्धक, प्रभारी अधिकारी मतपत्र व्यवस्था/डाक मतपत्र हेतु बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, प्रभारी अधिकारी स्टेटिक्स एवं को-आर्डिनेशन, प्रभारी अधिकारी स्वीप व्यवस्था, प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक (मतदान/मतगणना कार्मिक/सेक्टर एवं जोनल/स्टेटिक मजिस्ट्रेट/माईक्रो आब्जर्वर/मास्टर ट्रेनर्स आदि की तैनाती एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था), प्रभारी अधिकारी कम्न्यूकेशन प्लान (नामांकन, स्कैनिंग, निर्वाचन की बुकलेट, मानचित्र, रूटचार्ट एवं कम्न्यूकेशन प्लान संकलन/बुकलेट की तैयारी व्यवस्था) हेतु मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी व्यय लेखा व्यवस्था (ई0ई0एम0) हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी, प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी हेतु डिजिटल/वीडियो कैमरा/बेव कास्टिंग/सी0सी0टी0वी0 की व्यवस्था हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी, प्रभारी अधिकारी लेखन/निर्वाचन सामग्री एवं प्रपत्रों की व्यवस्था (मैटेरियल/लाजेस्टिक) हेतु बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, प्रभारी अधिकारी टेन्ट, फर्नीचर, विद्युत व लाउडस्पीकर व्यवस्था हेतु अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0, प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट व्यवस्था हेतु बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी व अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, प्रभारी अधिकारी दिव्यांग मतदाता हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रभारी अधिकारी इन्फॉरमेशन टेक्नालॉजी एवं कम्प्यूटराइजेशन निर्वाचन सम्बन्धी साइटों पर अपलोडिंग व्यवस्था हेतु जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, प्रभारी अधिकारी वेलफेयर हेतु जिला पूर्ति अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा तथा कल्याण व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी अधिकारी ए0एम0एफ0 की व्यवस्था हेतु जिला विकास अधिकारी, निर्वाचक नामावली व्यवस्था हेतु उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गौरीगंज, तिलोई, अमेठी व मुसाफिरखाना एवं कार्यालय प्रबन्धन हेतु प्रधान सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय अमेठी तथा जी0पी0एस0 की व्यवस्था हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अमेठी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक में उन्होंने कहा कि उपरोक्त समस्त नोडल अधिकारियों के साथ निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सहायक नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है, जो निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण लगन एवं निष्ठा से समस्त कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त कार्यो के लिए नोडल अधिकारी अपनी आवश्यकतानुसार अपने अधीनस्थों की ड्यूटी लगायेंगे एवं उसकी सूची नोडल अधिकारी कार्मिक को उपलब्ध करायेंगे, जिससे उनकी ड्यूटी अन्य कार्यो में न लगाया जाये तथा समस्त नोडल/सहायक नोडल अधिकारी निर्वाचन सम्बन्धी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी से सम्पर्क कर भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के निर्देशानुसार शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु उत्तरदायी होंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।