वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग 18 घंटे रहेंगे। शुक्रवार 3.30 बजे पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार रात 9.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस आएंगे। रात्रि विश्राम के बाद 23 फरवरी को सुबह दस बजे सड़क मार्ग से बीएचयू स्वतंत्रता भवन जाएंगे। वहां सांसद क्विज प्रतियोगिता, सांसद संस्कृत प्रतियोगिता, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ ही संस्कृत विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करेंगे।
संस्कृत विद्यालय के 66 छात्रों को स्कालरशिप, संस्कृत विद्यालयों के छात्रों को निश्शुल्क पुस्तक-वस्त्र व वाद्ययंत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। काशी की संस्कृति व कला समेत 21 थीम पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी देखेंगे। एक घंटे के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री प्रतिभागियों को संबोधित भी करेंगे।
रविदास मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन
प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे के करीब सीरगोवर्धनपुर जाएंगे। वहां संत रविदास मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ लंगर छकेंगे। वहां संत रविदास प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे और श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। डेढ़ घंटे के कार्यक्रम के बाद बीएचयू हेलीपैड आएंगे और हेलीकाप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे।
एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से करखियांव एग्रो पार्क आएंगे। काशी बनास संकुल (अमूल प्लांट) का निरीक्षण के बाद करखियांव एग्रो पार्क परिसर से 13167.07 करोड़ रुपये की 35 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसमें अमूल प्लांट समेत 10972.00 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व 2195.07 करोड़ की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं।
पहले 1149 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले भेल की दूसरी इकाई को शिलान्यास सूची में रखा गया था लेकिन बुधवार की देरशाम इसे सूची से हटा दिया गया। पीएम परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे।
बुजुर्गों को प्रधानमंत्री वयोवृद्ध् योजना का लाभ
प्रधानमंत्री करखियांव एग्रो पार्क में जनसभा से पूर्व वयोवृद्ध योजना के तहत बुजुर्ग लाभार्थियों योजना से लाभान्वित करते सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही पांच जीआइ प्रोडक्ट के उद्यमियों को सर्टिफिकेट देंगे।