बाराबंकी। ईमानदारी से की गयी मेहनत का परिणाम काफी अच्छा होता है। उक्त बात नगर पंचायत सतरिख के चेयरमैन रेहान कामिल ने नगर के मोहल्ला बहारागंज के निवासी बिन्द्रा प्रसाद की पुत्री शांति गुप्ता के लेखपाल पद पर चयन होने पर उनको बधाई देने के दौरान कही। श्री कामिल ने कहा कि जो भी व्यक्ति ईमानदारी के साथ अपना काम करता है उसका फल हमेषा ऊपर वाला मीठा ही देता है। उन्होने आगे कहा कि शांति गुप्ता ने गरीबी के माहौल में पढ़ा लिखा और उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि लेखपाल पद पर उनका चयन हो गया है। यह नगर पंचायत सतरिख के लोगों के लिए गर्भ की बात है। रेहान कामिल ने शांति गुप्ता को बधाई के साथ साथ पुरस्कार भी दिया और उनसे यह भी कहा कि अपना काम ईमानदारी से करना जिससे नगर पंचायत का नाम रोषन हो सके। इस मौके पर नगर पंचायत के कई कर्मी मौजूद रहे।