-सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत खिलाई गई दवा
उन्नाव। मंडलीय कीट वैज्ञानिक ने बिछिया,और अचलगंज में फाइलेरिया कार्यक्रम का किया निरीक्षण मंगलवार को किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया के ग्राम पंचायत डीह में फाइलेरिया से बचाव के संबंध में 10 फरवरी 2024 से शुरू किए गए सर्वजन दवा सेवन अभियान (I.D.A/M.D.A) कार्यक्रम का निरीक्षण जोनल एंट्मोलॉजिस्ट लखनऊ श्रीमती अलका चौधरी तथा जिला मलेरिया अधिकारी उन्नाव श्री रमेश चंद्र यादव द्वारा किया गया।मौके पर मौजूद आशा,तथा पर्यवेक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए,। कई परिवार के सदस्यों को अपने सामने दवा का सेवन कराया गया,।भ्रमण के दौरान अधीक्षक डा संजीव कुमार, सी. एच. ओ. अनामिका राय सहित ग्राम पंचायत की आशा , ए.एन.एम.मौजूद रही।
पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही पाए जाने डीह वेलनेस सेंटर की प्रभारी सी. एच. ओ अनामिका राय को फटकार लगाते हुए प्रभावी तरीके से कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।जोनल कीट वैज्ञानिक द्वारा मौके पर उपस्थित अधीक्षक डा संजीव कुमार,तथा जिला मलेरिया अधिकारी उन्नाव को भी प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार मंडलीय जीव वैज्ञानिक द्वारा मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अचल गंज के ग्राम पंचायत लोहचा में फाइलेरिया से बचाव के संबंध में 10 फरवरी 2024 से शुरू किए गए सर्वजन दवा सेवन अभियान (I.D.A/M.D.A) कार्यक्रम का निरीक्षण जोनल एंट्मोलॉजिस्ट लखनऊ द्वारा किया गया।मौके पर मौजूद आशा,तथा पर्यवेक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए,। कई परिवार के सदस्यों को अपने सामने दवा का सेवन कराया गया,।भ्रमण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा हरिनंदन प्रसाद अधीक्षक डा मनीष मिश्र,, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री शैलेन्द्र मिश्र ,बेसिक हेल्थ वर्कर श्री दिलीप कुमार,आशा रंजना,आगनवाड़ी कल्पना आदि मौजूद रही।