नानपारा बहराइच। नानपारा भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा 2024 में जन-जन का समर्थन जुटाने के लिए 25 फरवरी से 5 मार्च तक “लाभार्थी संपर्क अभियान” के जरिए अपनी संगठनात्मक शक्ति के साथ पूरे मनोवेश से जुटी हुई है। इस अभियान में प्रदेश के 5 लाख से अधिक कार्यकर्ता मंडलों के सभी बूथों पर लगभग 1 करोड़ लाभार्थी परिवारजनों से सम्पर्क करेंगे। इसी कड़ी में लोकसभा लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला का आयोजन नानपारा स्थित राज पैलेश मदेशिया पार्क में किया गया।बैठक के सम्बंध में जानकारी दी गई।
जिसमें मुख्य अतिथि जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह टिंकू सिंह ने लाभार्थी संपर्क अभियान का करणीय एवं उद्देश्यों को लेकर कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि संपर्क अभियान का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से कार्यकर्ताओं द्वारा व्यक्तिगत रूप से संपर्क करना है। जिसमें घर-घर जाकर लाभार्थियों से संपर्क करना, पत्रक देना और गेट पर स्टीकर लगाना व लाभार्थी के मोबाइल से मिस कॉल नंबर पर मिस कॉल करना है। लाभार्थी के फोटो एवं उसके अनुभव के वीडियो सोशल मीडिया, नमो ऐप, सरल ऐप पर अपलोड करना है, प्रत्येक कार्यकर्ता को इस अभियान को प्रदेश द्वारा निर्धारित तिथियों के अनुसार तीन दिन में पूर्ण करना है। पार्टी अस्तर पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया । कार्यशाला में आये हुए नगर मण्डल समिति, शक्ति केंद्र संयोजक मंडल में निवास करने वाले अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों को 1 बूथ के 20-40 लाभार्थी सम्पर्क करने का लक्ष्य दिया गया। अभियान की प्रतिदिन की रिपोर्ट सरल पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए। साथ ही लाभार्थी के मोबाइल नंबर से केंद्र द्वारा दिए गए मोबाइल नम्बर 9638002024 पर मिस्ड कॉल करवाकर प्रधानमंत्री के जनकल्याण कारी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।इस अवसर पर नानपारा नगर मण्डल प्रभारी अरुण लोधी,नगर अध्यक्ष आशीष कुमार पाण्डेय, ओम प्रकाश, गुप्ता, मण्डल प्रभारी अभय मधेशिया, विनय प्रकाश गुप्ता, जगत राम सोनकर,गोपाल चौरसिया, प्रकाश वीर गुप्ता रोहित दीक्षित,नीरज शर्मा,दिनेश गुप्ता ,राहुल पांडेय आदि तमाम पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे |कार्यशाला का संचालन नगर महामंत्री आनंद रस्तोगी ने किया।