एक दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता आयोजित
बाराबंकी। एक दिवसीय जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता के डी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी में
अयोजित की गई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद उपेन्द्र सिंह रावत द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। ध्वजारोहण कर शुभारम्भ करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर इन खेलों के आयोजन किये जा रहे हैं। युवा अपने दमखम का उपयोग कर खेल जगत में अपना श्रेष्ठ स्थान सुरक्षित करेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन जिला युवा कल्याण एवं प्रदेशिक विकास दल अधिकारी अरुण कुमार सिंह के संरक्षण में हुआ। सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि खेल हमारे देश की बहुत पुरानी परंपरा है। खेल इतना जरूरी एवं लोकप्रिय होते हैं कि खेल के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने पर बल दिया जाता है।राज्य मंत्री सतीश शर्मा एवं सांसद उपेन्द्र सिंह रावत द्वारा संयुक्त रूप से विजेताओं को नकद पुरस्कार, प्रमाणपत्र व मेडल प्रदान किये गए।खेल प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में कबड्डी, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ में कबड्डी में बालिका वर्ग में देवा तथा बालक वर्ग में त्रिवेदीगंज की टीम विजयी रही। बालक वर्ग में 100 मीटर में तुषार सिंह, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ में परमेश्वर सिंह व बालिका वर्ग 100 मीटर में नीतू देवी, 200 मीटर में अनीशा मिश्रा तथा 400 मीटर में नीतू कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।खेल स्पर्धा के दौरान खिलाडियों के उत्साहवर्धन हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, पूर्व विधायक शिवकरण सिंह, महामंत्री संदीप गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य भुल्लन वर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय वर्मा, नीरज वर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी सहितप्रतियोगिता को सफल बनाने में सेवा निवृत्त व्यायाम प्रशिक्षक अमर बहादुर सिंह, जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी, समाज सेवक प्रदीप सारंग, ऋतु अग्निहोत्री, अनंत कुमार अस्थाना, तौहीद हसन खान, सुशील सिंह, राजेंद्र किशोर पांडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।