मुसाफिरखाना अमेठी। राज्य परियोजना निदेशक संयुक्त शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार तथा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी सूरज पटेल के निर्देशन तथा खंड शिक्षा अधिकारी राम ललित के प्रयवेक्षण में विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय गुन्नौर उमामिश्रपुर एवं प्राथमिक विद्यालय भागूपुर सहित विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक अध्यापक की बैठक आयोजित की गई । बैठक में डीबीटी निपुण भारत मिशन ऑपरेशन कायाकल्प के अंर्तगत मूलभूत अवस्थापना आउट ऑफ स्कूल बच्चे के लिए शारदा कार्यक्रम विद्यालय प्रबंध समिति विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के प्रयासों को अभिभावकों तक पहुंचाने एवं जागरूक किया जाने पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक विद्यालय गुन्नौर के वरिष्ठ सहायक अध्यापक हरि प्रसाद यादव एवं संचालन नोडल संकुल शिक्षक विवेक मिश्र ने किया। प्राथमिक विद्यालय भागूपुर के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार विश्वकर्मा ने परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं डी बी टी शारदा कार्यक्रम आदि के बारे में अभिभावकों को विस्तार से जानकारी दी। उक्त मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ बच्चे और भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।