हमीरपुर : सोमवार को अतिरिक्त एसडीएम खालिद अंजुम और जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा की मौजूदगी में मुख्यालय के स्ट्रांग रुम से यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों को निकालकर सभी केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचा दिया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा ने बताया कि पूर्व में सभी केंद्रों में उत्तरपुस्तिकाओं को भिजवा दिया गया था। वहीं सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सभी केंद्रों में भिजवाने का काम करा दिया गया है। सोमवार की सुबह राजकीय इंटर कालेज में बने स्ट्रांग रूम को अतिरिक्त एसडीएम व जिला विद्यालय निरीक्षक की मौजूदगी में खोला गया और सीलबंद सभी प्रश्नपत्रों को कड़ी सुरक्षा के साथ अलग अलग वाहनों में लदवाकर सभी केंद्रों में भिजवा दिया गया है। प्रश्नपत्र ले जाने वाले वाहनों में सशस्त्र पुलिस बल के साथ साथ अधिकारियों व कर्मचारियों को भी भेजा गया है। जिनकी मौजूदगी में केंद्रों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में इन प्रश्नपत्रों को सीसी कैमरों की निगरानी में रखवा गया और कक्ष को सील कर दिया गया है।