हमीरपुर : मौरंग व गिट्टी लेकर चलने वाले ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले नायब तहसीलदार और उनके एक प्राइवेट कर्मचारी की शिकायत ट्रक मालिकों ने जिलाधिकारी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में ट्रक मालिकों ने बताया कि 17 फरवरी की रात करीब साढ़े बजे गिट्टी लादकर जा रहे ट्रक को चंदौखी के पास एक टाटा सूमो में बैठे एक व्यक्ति द्वारा रोका गया और 35 हजार रुपये की मांग करने लगा। जिस पर सारे प्रपत्र पूरे होने की बात चालक द्वारा कही गई। लेकिन वह नहीं माना और जबरियन गाड़ी कुछेछा चौकी ले जाने को कहने लगा। उक्त व्यक्ति अपने पिता की जगह पर तहसील में काम करता है जो एक नायब तहसीलदार के साथ मिलकर काफी समय से अवैध वसूली कर रहा है। जब ट्रक मालिक मौके पर पहुंचे तो उन्होंने वसूली करने वाले युवक को पकड़ लिया और उसका वीडियो बनाने लगे। जिसे देख गाड़ी में बैठे नायब तहसीलदार और स्टाफ मौके से भाग निकला। वहीं वसूली करने वाले युवक को ट्रक मालिक कोतवाली ले गए। ट्रक मालिकों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि मानक पूरे होने के बाद भी उन्हें जबरियन परेशान किया जा रहा है। इस मौके पर सरफराज, मो.अहमद, यूसुफ खान, रफीक, जितेंद्र कुमार, आनंद शुक्ला, आरिफ, फजल, रियाज, अजहर, अज्जू, जावेद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।