नानपारा बहराइच|
नगर के सतरूपा अस्टभुजा दुर्गा मंदिर में हनुमान मंदिर में स्थापित पंचमुखी हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के निमित महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को भव्य कलश यात्रा से किया गया। इस दरम्यान संपूर्ण वातावरण भक्तिमय गीतों की अनुगूंज उठा।
पीताम्बर वस्त्र पहने महिलाएं व कन्याए कलश को सिर पर धारण कर विभिन्न मार्गों का परिभ्रमण कर जय श्री राम का जयघोष करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे। मन्दिर अध्यक्ष डीके श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को जलाधिवास, ओषधिवास,फलाधिवास,मिष्ठादिवास,एवम शायनाधिवास के बाद सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को पंचमुखी हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य पुरोहित राम उजागर मिश्रा, सन्त बहादुर वर्मा, अंकुर श्रीवास्तव, डॉ परमानन्द पांडे, आनंद रस्तोगी, शेफाली श्रीवास्तव, डॉ वीरांगना कांत श्रीवास्तव , विकास श्रीवास्तव, केशव पांडे, आनन्द श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र शाह, विनोद जायसवाल,पंकज जायसवाल, पुर्व मंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष आषीश पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।