जनपद में नही थम रहा फर्जी हाजिरी का सिलसिला

ग्राम पंचायतों में बिना कार्य कराए ही लगाई जा रही हाजिरी

जनपद की विकास खंड ऐलिया की ग्राम पंचायत देवई, नरवाहनपुर, बसेती,बीबीपुर आलमपुर, ,अलीपुर बांडिया, आदि में लगाई जा रही फर्जी हाजिरी।

विकास खंड परसेंडी की ग्राम पंचायत रवासी,दुघरा, गौरा अर्जुनपुर, धिमौरा, चांदपुर, पगरोई में जमकर घोटाला किया जा रहा है।

विकास खंड ऐलिया ,परसेंडी, खैराबाद,
हरगाव मिश्रित आदि ब्लाकों में जिम्मेदार फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे है

सीतापुर । जिले में फर्जी श्रमिक हाजिरी सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिम्मेदारो की मिलीभगत से लगातार फर्जी हाजिरी लगाकर घोटाला किया जा रहा है, जनपद की विकास खंड ऐलिया ,परसेंडी, खैराबाद,
हरगाव मिश्रित आदि ब्लाकों में जिम्मेदार फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन का बंदरबांट कर रहे है, बताते चले कि खैराबाद की ग्राम पंचायत दहेलिया श्रीरंग, मीरपुर, जाजपुर भगवंतपुर में फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है, दहेलियां श्रीरंग में दो कार्यों पर चार मास्टर रोल पर 32 श्रमिको की ऑनलाइन हाजिरी लगाई गई, अपलोड किए गए डाटा में पुरानी फोटो अपलोड की गई मौके पर सिर्फ दो श्रमिक ही कार्य करते पाए गए।
ग्राम पंचायत जाजपुर भगवंतपुर में चल रहे नरेगा कार्य रामविलास के घर के पास तालाब के सुंदरीकरण का कार्य जिसमे में चार मास्टर रोल पर 30 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की गई व कई दिन से लगातार ही यह हाजिरी दर्ज की जा रही है, जब मौके पर जाकर देखा गया तो एक भी श्रमिक कार्य करता हुआ नहीं पाया गया, और अभी तक तालाब में किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं कराया गया है जैसे यह प्रतीत होता है ही प्रधान व पंचायत सहायक आपस में मिलकर बंदरबांट कर रहे है।
ग्राम पंचायत मीरपुर (नेरपुर) में चल रहे कार्य दयाराम के खेत के पास बंधा निर्माण जिसमे ऑनलाइन 22 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की गई किंतु मौके पर एक भी श्रमिक कार्य करता हुआ नहीं पाया गया, मौके पर मौजूद ग्रामीण ने नाम न बताते हुए बताया की यंहा कई दिन से कोई भी काम नही चल रहा है हम तो रोज ही यहां आते है कई दिन पहले काम चल रहा था और शायद काम पूरा भी गया है।
विकास खंड परसेंडी की में भी सचिव प्रधान व उच्च अधिकारियों को मिली भगत के चलते लगातार फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है, ग्राम पंचायत दुघरा में भी चल रहे कार्य सौगड़ी तालाब की खुदाई में भी फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है सूत्रों की माने तो ऑनलाइन डाटा फर्जी तरीके से पुरानी फोटो अपलोड कर लगाई जा रही है हालांकि अगर ऑनलाइन डाटा देखा जाए तो उसमे भी साफ तौर से देखा जा सकता है किस प्रकार से पुरानी फोटो अपलोड की जा रही है क्योंकि एक ही फोटो कई दिन अपलोड की गई है जिससे ग्राम पंचायत दुघरा में भी हाजिरी में घोटाला होने के संकेत मिल रहे
है।
विकास खंड ऐलिया की ग्राम पंचायतो में चल रहे कार्य गाटा संख्या 181 पर तालाब खुदाई कार्य में भी घोटाला किया जा रहा है, उक्त कार्य में 44 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की गई किंतु दिनांक 18फरवरी 2024 को कार्यस्थल पर एक भी श्रमिक नही पाया गया, वही पर मौजूद एक महिला श्रमिक ने बताया की काम चल रहा था लेकिन सभी लोग 1 बजे चले गए थे हम भी नरेगा मजदूर है और यही काम करते है, उसने यह भी बताया की काम कई दिन से चल रहा है और रोज 15 से 17 लोग कार्य करने आते है। यह एक दो तो उदाहरण है अगर जिम्मेदार करेंगे निष्पक्ष जांच तो भारी मात्र में मिलेगा जनपद की लगभग ब्लाकों में फर्जी श्रमिक हाजिरी घोटाला ।

Related Articles

Back to top button