विकासखंड सिरौली गौसपुर के प्राथमिक विद्यालय किशुनदासपुर में आज अभिभावक शिक्षक बैठक/ वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड सिरौली गौसपुर के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार राय रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों से बच्चों को विद्यालय में नियमित रूप से निर्धारित समय पर विद्यालय भेजने के लिए जागरूक किया ।खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अभिभावकों से डीबीटी की धनराशि के उपयोग, मध्यान भोजन ,पुस्तकों के वितरण सहित बच्चों को नियमित दिए जा रहे गृह कार्य आदि सभी बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की।विद्यालय की छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर मुख्य अथिति ने शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को माला पहनकर सम्मानित भी किया।कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवम यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन बाराबंकी के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में आए हुए समस्त अतिथियों अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन यूटा के मंत्री मनीष बैसवार ने किया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजवीर सिंह विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रमाशंकर, शिक्षक शिवकुमार, विवेकानंद, वीरेंद्र ,देवेंद्र सिंह, ए आर पी पंकज कुमार, विकास जायसवाल, अंकित जायसवाल, सहित दर्जनों शिक्षा एवं सैकड़ो की संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।