मीडिया के पहुंचते सीएमओ एसीएमओ मीटिंग का बहाना करके भागे
बदायूं। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के ओरछी चौराहे पर संचालित एक निजी अस्पताल में भर्ती गर्भवती का डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया, जबकि परिजन खून की तलाश में गए हुए थे। 2 जनवरी को प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। इसका पता लगने के बाद परिजनों ने वहां हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
संभल के कस्बा बहजोई के मोहल्ला काली मंदिर निवासी शिवानी को उसके पिता उमेश चंद शर्मा और पति सुमित कुमार ने प्रसव पीड़ा होने पर ओरछी चौराहे पर स्थित सृष्टि मेडिकेयर सेंटर में भर्ती कराया था। परिजनों के अनुसार, डॉक्टर ने 30 हजार रुपये लेकर सामान्य प्रसव करने की बात कही थी। देर शाम डॉक्टर ने खून की कमी बताकर परिजनों से खून की व्यवस्था करने को कहा, जिस पर परिवार के कुछ सदस्य खून लेने चंदौसी चले गए। आरोप है कि इसी दौरान देर रात डॉक्टर ने गर्भवती शिवानी का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन से बच्ची का जन्म हुआ, लेकिन कुछ देर बाद शिवानी की मौत हो गई थी।
एसीएमओ मृतका के भाई पर बना रहे फैसले का दबाव,
इधर मृतका भाई ऋषभ शर्मा का कहना है कि मेरी बहन शिवानी शर्मा की मौत 2 जनवरी को हुई थी। एसीएमओ डॉ पंकज शर्मा ने फैसले को लेकर मुझ पर काफी दबाव बनाया क्योंकि डॉ सविता वार्ष्णेय से इनकी बहुत अच्छी साठगांठ है जिसकी वजह अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है फैसले के लिए मुझे बुलाया गया जिसका मेरे पास वीडियो ऑडियो भी है। सोमवार के लिए सीएमओ से शिकायत करने आया तो सीएमओ के सामने मुझसे अस्पताल पंजीकरण सेल अधिकारी भिड़ गए और उन्होंने कहा तुम्हे जो करना वो करो तुम कुछ नहीं कर पाओगे सीएमओ के सामने मुझसे भिड़ गए मैं लखनऊ जाकर स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर कार्रवाई की मांग करूंगा।
खबर लगते ही मीडिया पहुंच गई जिसकी वजह से सीएमओ एसीएमओ गाड़ी में बैठ कर मीटिंग का बहाना कर पीछे भागते नजर आए इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर कार्रवाई की मांग करूंगा