संभल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश संभल जिले के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी संभल के ऐचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर, प्रधानमंत्री श्री कल्कि धाम मंदिर के मॉडल का अनावरण और सभा को संबोधित भी करेंगे।
सीएम योगी कल्कि धाम में रहेंगे मौजूद
श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं। इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ के समेत कई संत, धार्मिक नेता और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे। सोमवार को संभल के ऐचोड़ा कंबोह स्थित कल्कि धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हैलीकॉप्टर लैंड करेगा।
एक घंटे तक प्रधानमंत्री कल्कि धाम परिसर में मौजूद रहेंगे
एक घंटे तक प्रधानमंत्री धाम परिसर में मौजूद रहेंगे। हेलीपैड पर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई दिग्गज संत व महात्मा के साथ ही राजनीतिक दलों के लोग मौजूद रहेंगे । 10:25 पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर धाम के हेलीपैड पर लैंड करेगा। हेलीपैड पर ही चार मिनट तक उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जनपद के उच्चाधिकारी व कल्कि पीठ के कुछ संत करेंगे।
कल्कि धाम में मोदी आगमन से पश्चिमी उप्र में भाजपा की राह होगी आसान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार का दौरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2014 दोहराने में जुटी भाजपा की राह आसान कर सकता है। बुलंदशहर के बाद श्रीकल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के आमंत्रण पर सोमवार को संभल स्थित श्रीकल्कि धाम आ रहे पीएम मोदी पश्चिम की सियासी हवा का रुख तय कर सकते हैं। इस बार उनके तरकश में कई तीर हैं।
लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 पार का संकल्प
श्रीराम मंदिर के बाद श्री कल्कि धाम है। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा के बाद उनका पहला उत्तर प्रदेश का दौरा है। साथ ही रालोद भी राजग की हमसफर बन चुकी है। लोकसभा चुनाव में 400 पार का संकल्प लेकर चल रही भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी रणनीति के तहत काम कर रही है।
2014 के चुनाव में सभी 14 सीटें मिलने के बाद 2019 में सात सीटें पार्टी के हाथ से निकल गईं। इनमें छह सीटें मुरादाबाद मंडल से हैं। इस बार एक-एक सीट को ध्यान में रखकर सियासी तानाबाना बुना जा रहा है। यहीं कारण है पीएम मोदी खुद पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मथना चाह रहे हैं।
ये है पीएम का कार्यक्रम
- 10:31 से 10:37 तक प्रधानमंत्री गर्भ गृह में मुख्य शिला को स्थापित करेंगे।
- उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर से जुड़े महात्मा वैदिक मंत्र के बीच पूजन का कार्यक्रम संपन्न करेंगे।
- 10:39 पर प्रधानमंत्री परिक्रमा करते हुए पूर्व के द्वार से बाहर निकलेंगे।
- इसके बाद कल्कि धाम के भव्य मंदिर के प्रारूप का लोकार्पण भी करेंगे।
- 10:41 पर मंच की ओर जाएंगे, वह 10:45 पर मंचासीन हो जाएंगे।
- अगले 5 मिनट तक उनका स्वागत कल्कि धाम के संत करेंगे।
- प्रधानमंत्री को प्रस्तावित स्वरूप कल्कि धाम मंदिर के प्रारूप को स्मृति चिन्ह के रूप मे भेंट किया जाएगा।
- 10 : 50 से 11:00 तक प्रधानमंत्री के बोलने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम का स्वागत भाषण होगा।
- 11:00 बजे प्रधानमंत्री का उद्बोधन शुरू होगा, जो उनकी इच्छा अनुसार उनके द्वारा निर्धारित समय तक जारी रहेगा।