हमीरपुर : राठ कस्बे की महिलाओं ने शनिवार को फिनो बैंक के कर्मचारी व प्रबंधक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद रविवार को कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैंक के दो कर्मचारियों को कुछ नगदी, दस्तावेज व एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शनिवार को राठ कस्बे के मियांपुरा अतरौलिया मोहल्ला निवासी राधारानी पत्नी गुलाब सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया था कि मझगवां थाना के कुल्हैंडा गांव निवासी पुष्पेंद्र ने मुहल्ले में आकर वहां की जसोदा, भारती, रेखा, सुखिया, अखिलेश और सोनी से फिनो बैंक में समूह बनाकर खाता खुलवाने को कहा तथा बताया कि 45 हजार रुपए लोन मिल जाएगा। जिसके बाद पुष्पेंद्र आठ फरवरी को महिलाओं को उरई रोड स्थित ग्राहक सेवा केंद्र ले गया। जहां प्रदीप और शाखा प्रबंधक शिवकुमार ने सभी महिलाओं से पांच पांच सौ रुपए जमा कराकर खाता खोल दिया। साथ ही धारकों के खाते में 45 हजार रुपए लोन स्वीकृत किया गया। बताया कि राधा रानी, जसोदा और भारती का एटीएम कार्ड बनाकर बैंक प्रबंधक शिवकुमार, पुष्पेंद्र, और प्रदीप ने अपने पास रख लिया। पीड़िता ने बताया कि 14 फरवरी को उसके खाते से 42,776 रुपये, जसोदा के 30 हजार और भारती के खाते से रुपये निकाल लिए गए। पैसे निकलने पर महिलाओं ने बैंक में संपर्क किया तो वहां से धमकी मिली और शिकायत करने पर फर्जी मामले में फंसा देने की को कहने लगे। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने पुष्पेंद्र, फिनो बैंक शाखा प्रबंधक शिवकुमार, स्यावरी गांव के प्रदीप सहित चार पर धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कर लिया था। कोतवाल उमेश सिंह ने बताया कि महिलाओं की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी करने वाले दो बैंक कर्मचारियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।