बाराबंकी। 77 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर वन रेंज देवा कार्यालय परिसर में क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजा रोहण के उपरांत वन क्षेत्रा अधिकारी मयंक सिंह ने वन दरोगा प्रशांत कुमार, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव के साथ समस्त स्टाफ को पांच प्राण की शपथ दिलाई फिर उन्होंने रामपुर आरक्षित वन क्षेत्र में प्रधान वीरेंद्र यादव और पञ्चायत के निवासियों के साथ मिलकर हरिशंकरी,शीशम,कैथा,करंज,नीम, दे शी बबुल के 1001 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में प्रशांत कुमार सेक्शन अधिकारी देवां,वन विद सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, मनोज यादव,अजित कुमार,जितेन्द्र सिंह,विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।