हमीरपुर : महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बीती रात में सरीला में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रचार प्रसार,भंडारा, दान याचक समिति सहित दो दर्जन से भी अधिक समितियां गठित कर उनको जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सरीला की शल्लेश्वर मंदिर समिति द्वारा शल्लेश्वर मंदिर पर प्रतिवर्ष की भांति आयोजित बैठक में पिछले वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर हुए आमदनी खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया बाद में दान याचक, प्रचार प्रसार, साज सज्जा, रंगाई पुताई,भंडारा, बारात व्यवस्था, जलापूर्ति सहित छोटी बड़ी दो दर्जन से भी अधिक समितियां गठित की गई और उनको जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक की अध्यक्षता हरिसहांय राजपूत ने की। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। सरीला में चालीस साल से भी अधिक समय से महाशिवरात्रि पर्व पर शिव जी की दूल्हा रूप में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाती है। जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं तथा मंदिर पर माथा टेकते हैं। रात्रि जागरण के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इस वर्ष आठ मार्च को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।