विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में बोली नगर पंचायत सिद्धौर की चेयरमैन
सिद्धौर, बाराबंकी। केन्द्र और प्रदेष की सरकार ने गरीबों के हित के लिए कई जनहित कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से यह पता किया जा रहा है कि जो पात्र व्यक्ति पात्र होने के बावजूद सरकारी योजनाओं से वंचित हैं उसको सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। उक्त बात नगर पंचायत सिद्धौर के सिद्धेष्वर वार्ड और पूरे मक्का वार्ड में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नगर पंचायत चेयरमैन रमंता रावत ने कही। वहीं अधिषाषी अधिकारी आषुतोष त्रिपाठी का कहना था कि मेरा प्रयास है कि नगर में जितने भी गरीब तबके के लोग हैं वह चाहे जिस जाति बिरादरी के हों सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष बृजेश रावत एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राकेश पटेल ने सिद्धेष्वर मंदिर व वार्ड पूरे मक्का में मां सरस्वती के चित्र पर माल्य र्पण कर नागरिकों के साथ बैठक कर केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में लोगों को जानकारी दी और समीक्षा की। इस मौके पर प्रमोद वर्मा, डॉ राजेंद्र वर्मा, हनुमान वर्मा, राम प्रसाद, अजय वर्मा, राम नरेश, संदीप पांडे, सभासद मोहम्मद अतहर, दिलशाद, वरिष्ठ लिपिक श्रीष मिश्रा के अलावा नगर पंचायत के कर्मी मौजूद रहे।