लहरपुर ,सीतापुर। समाजवादी पार्टी के एमएलसी चासनिक अंसारी से समाजवादी पार्टी के एमएलसी जासमीर अंसारी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में जाकर सपा के पक्ष में लोगों को लामबंद कर रहे हैं, अपने आवास पर एक मुलाकात में श्री अंसारी ने बताया की समाजवादी पार्टी की विचारधारा सबको साथ लेकर चलने की है ।हर वर्ग जाति के लोगों को जोड़कर पार्टी निरंतर आगे बढ़ रही है ,किसान ,मजदूर खेतिहर ,मझौल ,व्यापारी, युवा ,तथा महिलाएं, चाहती हैं की अखिलेश यादव की अगुवाई में सरकार बने, जिससे तमाम विकास कराया जा सके। उन्होंने समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में किए गए तमाम विकास कार्यों का जिक्र करते हुए ,बताया कि समाजवादी वाले काम करते हैं, घोषणाएं नहीं। एक ईमानदार , स्पष्ट वादी नेता के रूप में अखिलेश का जनता के बीच में अलग आकर्षण है, आगामी लोकसभा चुनाव में निर्णय हो जाएगा। पार्टी शीर्ष द्वारा निर्णय किया जाएगा किसको प्रत्याशी बनाया जाए , अभी मंथन चल रहा है । पार्टी शीर्ष द्वारा निर्णय आने पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा
बताते चले कि
विधान परिषद के बजट सत्र के दौरान जासमीर अंसारी के द्वारा दिया गया भाषण लोकसभा वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को मुद्दे नजर रखते हुए राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है बजट सत्र में हिस्सा लेते हुए सदस्य विधान परिषद जास्मीन अंसारी ने कहा कि सरकार लहरपुर विधानसभा क्षेत्र हिंदू धर्म के तमाम प्राचीन ऐतिहासिक धार्मिक स्थान है, इन स्थानों पर सीतापुर जनपद के ही नहीं बल्कि प्रदेश के दूर-दूर हिस्से से लोग पूजा अर्चना के लिए आते हैं। और मौजूदा समय में वह अब्यवस्था का शिकार है, और भीषण गंदगी की चपेट में है , रखरखाव न होने के कारण अव्यवस्था का शिकार है , एमएलसी जासमीर अंसारी सदन के माध्यम से सरकार से मांग कि यदि लहरपुर क्षेत्र के प्रमुख तीर्थ स्थलो कि बाउंड्री वॉल बनवाकर इंटरलॉकिंग लगा दी जाए, तो गंदगी व जल भराव की समस्या खत्म हो जाएगी । साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी , ऐतिहासिक तीर्थ स्थलों से लाखों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई है ,बाउंड्री वॉल कर दी जाए तो यह धार्मिक स्थल और भी ज्यादा आकर्षक लगने लगेंगे ।