नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आज यानी शनिवार, 17 फरवरी, 2024 से शुरू हो रही है। इस परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शाामिल होने हैं। परीक्षा के सुचारु रुप से संचालन के लिए प्रशासन ने भी कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हैं, जिससे एग्जाम के दौरान कोई गड़बड़ी सामने न आने पाए हैं। वहीं, इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट्स को भी कुछ नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, जिससे उन्हें एग्जाम सेंटर पर एंट्री मिलने में कोई परेशानी न आए। इसके साथ ही, परीक्षा से जुड़ी अन्य अहम डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उम्मीदवारों के लिए उपयोगी होंगी तो आइए जानते हैं।
दूसरी पाली होने वाली है शुरू
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पहली पाली की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। वहीं, अब दूसरी पाली का एग्जाम कुछ देर में शुरू होगा।
पहली पाली होने वाली है खत्म
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की पहली पाली जल्द समाप्त होने वाली है। इसके बाद अब दूसरी शिफ्ट शुरू होने वाली है।
गोमतीनगर पुलिस ने नकल रोकने के लिए उठाए कड़े इंतजाम
डीजीपी प्रशांत कुमार ने गोमतीनगर के महामना इंटर कॉलेज में सिपाही भर्ती परीक्षा का जायजा लिया। कहां कि पारदर्शी,निष्पक्ष,नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कई जिलों में परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने वालों,ठगने वालों की गिरफ्तारी हुई है। इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।
फिरोजाबाद पुलिस ने संदिग्धों को धर दबोचा
फिरोजाबाद में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा की पहली पाली के दौरान पुलिस ने अलग-अलग परीक्षा केंद्रों के आसपास चार-पांच संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ये लोग परीक्षार्थियों से परीक्षा पास कराने के लिए बातचीत कर रहे थे।
बरेली पुलिस ने उठाया बड़ा कम
जिले में 47 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। सुबह आठ बजे से ही परीक्षार्थियों का अपने अपने केंद्रों पर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। सुबह साढ़े नौ बजे तक परीक्षार्थी अपने केंद्रों पर पहुंच गए। इसके बाद एंट्री बंद कर दी गई। पहली पाली में करीब 20, 000 परीक्षार्थी अपनी परीक्षा देंगे। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इतनी ही संख्या में दूसरी पाली में अपराह्न तीन से शाम पांच बजे तक परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी। कुल परीक्षार्थियों की संख्या 84,000 है। करीब 40,000 परीक्षार्थी रविवार को अपने अपने केंद्र पर परीक्षा देंगे। शहर में 33 व देहात में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा की गई है। दोपहर में परीक्षा संपन्न होने के बाद कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोकने की व्यवस्था की गई है। जिससे परीक्षार्थियों को आवागमन में दिक्कत न हो।
75 जनपदों में शुरू हुई यूपी पुलिस सिपाही परीक्षा
पहली पाली के लिए यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन शुरू हो चुका है। प्रदेश के 75 जनपदों पर होने वाले इस एग्जाम में महिला और पुरुषों की संख्या मिलाकर 48 लाख से ज्यादा है।