पीड़ित शिक्षक ने मुख्यमंत्री से की पुलिस की शिकायत
त्रिलोकपुर
जहांगीराबाद| रिटायर्ड शिक्षक से हुई लूट मामले में पुलिस ने 6 दिन बाद घटना का खुलासा करके 3 लोगो को जेल भेजा है। इस मामले में पीड़ित शिक्षक ने सीएम को पत्र भेजकर खुलासे को फर्जी करार दिया है। मामला थाना जहांगीराबाद का है। क्षेत्र के ग्राम नूरीपुर निवासी मनीराम रावत जो रिटायर्ड शिक्षक है बैंक से पैसा लेकर 10 फरवरी को दोपहर घर जा रहे थे । रास्ते मे अज्ञात लोगों ने पैसा छीन कर फ़रार हो गए थे । इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके शुक्रवार को इसका खुलासा कर दिया । पुलिस के मुताबिक इलाके के गदायीपुर मोड़ के पास से दिलशाद पुत्र मो. मुश्ताक, अशरफ अली पुत्र फिदा हुसैन निवासी ग्राम वारिस नगर टाण्डा निजाम अली चौकी इसरौली थाना फतेहपुर व मो0 रईस पुत्र मान खां निवासी ग्राम नई बस्ती टेरा थाना जैदपुर को गिरफ्तार किया पुलिस ने बताया कि तेनो आरोपियों के पास से 2 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर, 01 अदद मोटरसाइकिल नं. यूपी 32 एयू 9166 के साथ 12 हाजरा 6 सौ रूपये बरामद हुए है। पुलिसने आर्म्स एक्ट का भी मुकदमा दर्ज करके तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया ।
पुलिस गुडवर्क के खिलाफ शिकायत :
पीड़ित मनीराम रावत ने शुक्रवार सीएम को पत्र भेजकर बताया कि 10 फरवरी को उससे 3 लाख रुपया लूटे गए थे पुलिस ने डांट डपट कर एक तहरीर पर हस्ताक्षर करवा लिया और लूट की जगह धोखाधड़ी कमुक़दमा दर्ज करके घटना को अंजाम देने वाले बदमाशो के साथ शख्त कार्यवाही नही की । पीड़ित शिक्षक ने पत्र में लिखा कि 15 फरवरी को पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए बुलाया उस वक्त भी लूट की बात दर्ज करने को कहा लेकिन थाने की पुलिस फर्जी तरीके से तमंचा की बरामदगी दिखाकर अभियुक्तो अभियुक्तों का चालान कर दिया।
प्रार्थी ने गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा कि डांट डपटकर हस्ताक्षर करा लिया और कहा जो कार्यवाही हम कर रहे मुझे करने दो ज्यादा नेतागिरी न करो।