इमलिया सुल्तानपुर/सीतापुर। भारतीय किसान यूनियन टिकैत संघटन के द्वारा 15/2/24 सैंकड़ों वाहन एकत्र करके इमलिया सुल्तानपुर से सीतापुर जिला मुख्यालय के लिए ट्रैक्टर तिरंगा रैली निकाली।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर ऐलिया ब्लॉक के संघटन के ब्लॉक अध्यक्ष महताब खान के द्वारा ट्रैक्टर तिरंगा रैली बसेती गांव में ब्लॉक इमलिया सुल्तानपुर निकाली जानी थी मेहताब ख़ान ट्रैक्टर इकट्ठा कर रहे थे तभी इसकी सूचना इमलिया पुलिस को मिलती है पुलिस मौके पर पहुंचकर परमीशन का हवाला देकर रैली को रोक देती है।जिसकी सूचना संघटन के पदाधिकारियों को होती है तब संघटन के पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में किसान 27 जनवरी इमलिया सुल्तानपुर पहुंचकर थाने के गेट पर धरना देते है।घटना की सूचना जब प्रशासन को होती है तो प्रशासन के द्वारा मौके पर सुरक्षा के लिहाज से कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचती है।वही संघटन के द्वारा कई घंटों तक धरना दिया गया था तब जाकर महोली सीओ अरुण कुमार सिंह बात चीत करने के लिए पहुंचे और संघटन के लोगो से बातचीत की तब जाकर संघटन के द्वारा 8 फरवरी को किसान ट्रैक्टर रैली निकाले को लेकर कही और लिखित ज्ञापन दिया तब जाकर धरना खत्म किया था। और आज दिनांक 14 फरवरी 2019 को पूरा देश गहरे सदमे में था जम्मू कश्मीर के पुलवामा अटैक में हमारे देश के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे।
14 फरवरी को भले ही सभी लोग वेलेंटाइन डे मनाते हैं लेकिन इन 40 शहीदों के परिवारों के लिए आज भी यह दिन कले दिन सा है किसी ने अपना पति खोया तो किसी ने भाई तो किसी ने अपने बुढ़ापे के सहारे को।इस तिरंगा यात्रा में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प.राजपाल शर्मा सहित लखनऊ मंडल अध्यक्ष गुरुमीत सिंह मंडल महामंत्री शुशील शुक्ला प् पूर्वांचल प्रभारी हंसराज यादव मंडल अध्यक्ष युवा के के सिंह जिलाध्यक्ष लखनऊ आलोक वर्मा मंडल संगठन मंत्री राहुल मिश्रा मंडल प्रवक्ता हरिहर मास्टर मध्यांचल उपाध्यक्ष हाजी रिजवान गाजी महिला मोर्चा उपाध्यक्ष उर्मिला रावत जिला अध्यक्ष सीतापुर रामदास यादव जिला अध्यक्ष खीरी दिलाबाग सिंह जिला प्रवक्ता बलबीर सिंह, किसान नेता रवि तिवारी कौशल दीक्षित विश्वपाल राठौर बिक्रम गौतम महताब खान आरती गौतम अखिलेश पंजाबी परमानांद डॉक्टर सुनील आदि सैकड़ो पदाधिकारी तिरंगा मार्च में मैजूद रहे।