बरेली : व्हाट्सएप कॉल करके युवती ने नग्न होकर एक व्यक्ति को ब्लैकमेल कर दो लाख 95 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। प्रेमनगर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
प्रेमनगर निवासी व्यक्ति ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 29 दिसंबर 2023 को रात 10 बजे उनके व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो कॉल आई। कॉल रिसीव करते ही कॉल करने वाली लड़की नग्न हो गई और धमकी दी कि उनका फोटो उसके साथ में आ गया है। अब वह फोटो और वीडियो वायरल कर देगी। अगले दिन दोपहर दो बजे उनके नंबर पर एक व्यक्ति ने कॉल करके बताया कि वह साइबर टीम से विक्रम राठौड़ बोल रहा है। व्हाट्सएप पर वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें दो घंटे में गिरफ्तारी के आदेश हैं। धमकी दी कि यदि बचना चाहते हो तो यूट्यूबर अधिकारी से बात करके वीडियो डिलीट करा दो। डर के कारण उन्होंने विक्रम राठौड़ द्वारा बताए गए नंबर पर कॉल की। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति के कहने पर उन्होंने उमेश राय के खाते में 21 हजार 500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन यूट्यूबर अधिकारी ने दोबारा फोन करके 43 हजार रुपये केनरा बैंक के दीपक पाल के खाते में डलवा दिए। धमकी देकर आरोपियों ने तीसरी बार भी 1.45 लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिए। आरोपियों ने दो लाख 9500 रुपये ले लिए। इतनी रकम लेने के बाद विक्रम राठौड़ ने दोबारा फोन किया और 80 हजार रुपये मांगे। चौथी बार रुपये मांगने पर वह समझ गए कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है। इसके बाद उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। एसएसपी के आदेश पर प्रेमनगर पुलिस ने मोबाइल नंबरों के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।