नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने के खिलाफ वेदांता समूह की याचिका पर बुधवार को सुनवाई शुरू करेगा।
CJI की अध्यक्षता में होगी सुनावई
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पार्डीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने मंगलवार को मामले में अपनी-अपनी दलीलों के संक्षिप्त नोट्स प्रसारित करने को कहा। वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान वेदांता समूह कंपनी की ओर से दलीलें शुरू करेगे।
मनु नीति फाउंडेशन ने भी किया SC का रुख
कंपनी के अलावा गैर सरकारी संगठन मनु नीति फाउंडेशन ने भी वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह के माध्यम से मामले में तत्काल सुनवाई के लिए शीर्ष अदालत का रुख किया है और कहा कि स्टरलाइट कॉपर यूनिट के श्रमिकों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
शीर्ष अदालत ने क्या कहा था?
इससे पहले शीर्ष अदालत ने कहा था कि उसने रजिस्ट्रार को वेदांता समूह की याचिका पर सुनवाई के लिए दो समर्पित तारीखें आवंटित करने का निर्देश दिया है। शीर्ष अदालत ने गत मई में तमिलनाडु सरकार से अपने 10 अप्रैल के निर्देश के अनुसरण में उचित निर्णय लेने को कहा था।
सुप्रीम कोर्ट ने 10 अप्रैल को दिया था ये आदेश
इसके तहत उसने वेदांता समूह को तूतीकोरिन में अपनी स्टरलाइट कॉपर यूनिट का रखरखाव एक स्थानीय स्तरीय निगरानी समिति की देखरेख में करने की अनुमति दी थी। शीर्ष अदालत ने गत 10 अप्रैल के आदेश में कंपनी को संयंत्र में से शेष जिप्सम निकालने की भी अनुमति दी थी।