नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके 44 वर्षीय स्पिनर गेंदबाज की फिरकी का जादू आज भी कायम है। इमरान ताहिर ने मंगलवार (13 फरवरी) को टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया।
इमरान ताहिर 500 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024 में रंगपुर राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं। मंगलवार को चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खुलना टाईगर्स के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने यह कीर्तिमान हासिल की।
इन तीन गेंदबाजों ने चटकाए 500 से ज्यादा विकेट
इससे पहले वेस्टइंडीज के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो, सुनील नरेन और अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने टी 20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। इमरान ताहिर अपने 404 वें मैच में 500 विकेट के आंकड़े तक पहुंचे।
मैच में दिखा ताहिर का जलवा
अनुभवी तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो, अफगानिस्तान के दिग्गज राशिद खान और सुनील नरेन हैं। ताहिर, जो मार्च में 45 साल के हो जाएंगे, अपने 404 वें मैच में 500 विकेट के आंकड़े तक पहुंचे। खुलना टाईगर्स के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने पांच विकेट चटकाए। उन्होंने एलेक्स हेल्स, इनामुल हक बिजॉय, अफीफ हुसैन श्रुबो, हबीबुल रहमान और अकबर अली के विकेट चटकाए। चार ओवर में सिर्फ 26 रन देकर उन्होंने पांच विकेट लिए।
अंतरराष्ट्रीय टी 20 करियर पर एक नजर
साल 2013 से 2019 के बीच दक्षिण अफ्रीका की ओर से खेलते हुए इमरान ताहिर ने 38 टी 20 मैचों में एक इनिंग में 2 चार विकेट और 2 बार पांच विकेट लेते हुए कुल 63 विकेट लिए। 2019 विश्व कप के बाद उन्हें कभी दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं खेला।