हमीरपुर : थाना क्षेत्र कुरारा के झलोखर गांव में सोमवार की रात द्वारचार के दौरान लाइसेंसी रायफल से चली गोली सड़क पर जा धंसी जिससे सड़क की गिट्टी बैंड बजा रहे युवक की पीठ में घुस गई। जिससे वह घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने घटना की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
कुरारा थाना क्षेत्र के झलोखर गांव में सोमवार की रात रामकिशोर अनुरागी की पुत्री की शादी थी। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के
बांकी गांव निवासी भगवान दास के पुत्र जितेंद्र की बारात आई थी। रात करीब 12 बजे जब बारात लड़की के दरवाजे पहुंची तो द्वारचार हो रहा था और बैंडबाजा बज रहे थे। तभी बारात में आए बाराती मनोज कुमार उपाध्याय ने अपनी लाइसेंसी रायफल से फायरिंग शुरू कर दी। जिससे निकली गोली की कोई नुकीली चाज बैंड बजा रहे दीपक बाल्मीकि पुत्र कामताप्रसाद निवासी बांकी गांव निवासी की पीठ पर घुस गई। इस से बारात में हड़कंप मच गया। तथा घायल को लेकर सीएचसी में इलाज के लिए लेकर गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया। जहां चिकित्सक ने पीठ से गिट्टी निकाली। उसने बताया कि गोली चलने से सड़क में लगने से गिट्टी उछल कर पीठ में लगी थी। दीपक बाल्मीकि की तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।