-परीक्षा सकुशल संपन्न कराने को लेकर डीएम व एसपी ने दिए सख्त निर्देश
उन्नाव। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर भर्ती की परीक्षा के दौरान सुरक्षा प्रबंधों से लेकर अन्य तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सभी जिलों में 2377 परीक्षा केंद्रों में 17 व 18 फरवरी को दो-दो पालियों में लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा में कुल 48 लाख 17 हजार 441 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा प्रबंधो के लिए सभी जिलों के डीएम एसपी को निर्देश दिए गए हैं।
जिसके चलते मंगलवार को उन्नाव विकास भवन में डीएम अपूर्वा दुबे व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा की उपस्थिति में अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में परीक्षा ड्यूटी में लगाए जाने वाले सभी मजिस्ट्रेट सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। डीएम द्वारा सभी अधिकारियों को किसी भी तरह की लापरवाही न होने के निर्देश देने के साथ ही परीक्षा स्थल तक पहुंचने में परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए निर्देश दिए गए । जाम की समस्य को देखते हुए डीएम ने भीड़भाड़ वाले चौराहों व ई रिक्शा पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। जिले में कुल 24 सेंटर बनाए गए है। जिनमे 17 व 18 फरवरी को दो पालियों में होने वाली लिखित परीक्षा में कुल 42 हजार 336 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा केंद्रों पर भी लाइट की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल व सफाई कराने के निर्देश दिए गए है। एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्र में जाने के निर्देश दिए। परीक्षा केन्द्रों को 8 सेक्टर मे बाँटकर नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के साथ ही परीक्षा केंद्रों में कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। 17 व 18 फरवरी को होने वाली
परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने के साथ ही कक्ष निरीक्षकों की तैनाती समेत सभी सेन्टर पर निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। जहां से अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेंगे। साल्वर गिरोह पर शिकंजा करने के लिए डीएम व एसपी ने सख्त निर्देश दिए।
-ये बनाये गए सेंटर
माउंट लिटरेरिया जी स्कूल, अटल बिहारी इंटर कॉलेज, जीनत इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पेटनीयत इंटर कॉलेज एसएनएस इंटर कॉलेज, चौधरी खजन सिंह महाविद्यालय, मैथलेस विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर, डी एन एन पी जी, कॉलेज, डी एस एन पी जी कॉलेज, खालसा डिग्री कॉलेज,कुंवर महेश सिंह जगरूप सिंह स्मारक महाविद्यालय,न्यू इरा पब्लिक स्कूल, श्री जगन्नाथ शाह मेमोरियल पब्लिक, सेंट ज्युदश कॉलेज, । गंगा प्रसाद महतो सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सरदार पटेल वंश गोपाल सनातन धर्म पीजी कॉलेज, डॉ हरिवंश राय बच्चन महाविद्यालय डी, दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र बनाये गए है।