पटना। महागठबंधन की ओर से नई सरकार के विश्वासमत प्राप्त करने से पहले ‘खेला’ करने का दावा फेल हो गया। फ्लोर टेस्ट के दौरान विधानसभा में राजद को बड़ा झटका लगा। सदन में राजद के तीन विधायकों ने तेजस्वी यादव के साथ बगावत कर दी। प्रहलाद यादव, नीलम देवी और चेतन आनंद पलटी मारकर जदयू के खेमे में चले गए। इस बात पर तेजस्वी यादव भावुक हो गए।
सदन को भावुक अंदाज में संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि कोई आए ना आए जब समय आएगा तब तेजस्वी आएगा। इसके बाद चेतन आनंद की ओर इशारा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि छोटा भाई चेतन को जब थक थकाकर आप लोगों ने कहीं कुछ नहीं किया तो हमने टिकट देकर जिताने का काम किया।
पिता नहीं इनका गुण देखकर टिकट दिया- तेजस्वी
तेजस्वी ने यह भी कहा कि इनके (चेतन) पिता के नहीं इनके गुण पर टिकट दिया। हमने नौजवानों को टिकट दी। इसलिए कि सकारात्मक राजनीति करें और बिहार को आगे लेकर जाएं, थके लोग नहीं चाहिए थे।
उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि पाला पदलने के पीछे क्या क्या मजबूरी है, यह कोई नई बात नहीं है। यह पीड़ित हैं, फिर भी हम साथ हैं।
इसके अलावा, ‘बाहुबली’ अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि आप महिला हैं, आपने जो भी निर्णय लिया, उसका हम स्वागत करते हैं।