हमीरपुर : रोडवेज डिपो के खस्ताहाल से यात्री काफी परेशान हैं। रविवार को हमीरपुर डिपो की एक बस जैसे ही बस स्टैंड से निकली कुछ ही दूर चलने के बाद वह बंद हो गई और यात्रियों को बस चालू करने के लिए धक्का लगाना पड़ा। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद बस चालू हो सकी। जिसके बाद यात्री अपने गंतव्य स्थान के लिए जा सके।
रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे हमीरपुर डिपो की बस उरई जाने के लिए बस स्टैंड से रवाना हुई। बस में करीब 35 यात्री बैठे हुए थे। बस जैसे ही महिला डिग्री कालेज के आगे पहुंची कि अचानक बस के अल्टीनेटर खराब हो गया और बस झटके मारकर बंद हो गई। जिसके बाद परिचालक ने यात्रियों के साथ मिलकर बस में धक्का मरवाया। लेकिन धक्के के बाद भी बस नही चालू हो सकी। जिससे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा। बाद में चालक की सूचना पर डिपो से मिस्त्री को बुलवाया गया। जिसने बस में हुई कमी को दूर किया और बस अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गई। करीब आधे घंटे तक यात्री परेशान रहे। इस मामले में फोरमैन धर्मेंद्र सचान ने बताया कि सूचना मिलने पर मिस्त्री भेजकर बस को सही कराया गया। जिसके बाद बस रवाना कर दी गई।