स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं के खिले चेहरे ।
मिश्रित सीतापुर । कस्बा मिश्रित के स्टेशन रोड पर स्थित स्व . यशोदा कन्या महा विद्यालय में क्षेत्रीय सांसद अशोक कुमार रावत ने सरस्वती पूजन के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । छात्राओं को स्मार्ट फोन प्रदान करके लक्ष्य पूर्ण करने के लिए संकल्प के साथ आगे बढने का आहवान किया । इस मौके पर स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। उन्होने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं। इन्हें अच्छी शिक्षा के लिए अच्छी व्यवस्था के साथ चलना होगा । पहले स्मार्टफोन से बच्चों को दूर रखने को कहा गया था । लेकिन कोरोना काल में इसी स्मार्टफोन से ही आनलाइन पढाई की गयी। जिससे आनलाइन पढाई से काफी मदद मिली है। आज का युग टैक्नोलॉजी हो गया है। बिना इसके अब आगे ही नहीं बढा जा सकता है । इसके बिना सहारे के हम आगे तरक्की नहीं कर सकते हैं। देश विदेश में इसी टैक्नोलॉजी से देश आगे विकास कर रहा हैं । उन्होंने कहा कि यदि हम इस टैक्नोलॉजी के साथ आगे बढेंगे तो निश्चित ही देश व प्रदेश का विकास कर सकेंगे। यह जो स्मार्टफोन वितरित किये गये हैं । उससे हम लोग काफी आगे बढने का प्रयास करेंगे ।
इस अवसर पर प्राचार्या ज्योति गुप्ता ने बताया की कालेज के 98 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये गये हैं। इस विद्यालय के पूर्व प्रबंधक श्रीराम वैश्य की स्मृति रूप को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा उन्होंने इस क्षेत्र की बालिकाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में महत्व पूर्ण कार्य किया है । मोबाइल फोन पाने वाले छात्राएं अभिलाषा मिश्रा , आकांक्षा शुक्ला , आशिया बानो, ममता यादव , राधा कश्यप , प्रिया विश्वकर्मा , वीनस तिवारी ,आदि 98 छात्राऐं लाभान्वित हुई । इस मौके पर प्राचार्य डा. ज्योति गुप्ता, केयरटेकर प्रमोद वैश्य, डा. रचना भारती , साक्षी दीक्षित , नेहा श्रीवास्तव , कोमल सक्सेना , आशुतोष यादव ,आलोक वर्मा सहित समस्त स्टाफ व भाजपा कार्यकर्ता पप्पू रावत , देवेंद्र नंदवंशी , सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सोनी , मंडल अध्यक्ष भास्कर मिश्रा , दिवाकर मिश्रा , अखंड प्रताप सिंह , पिंकू पाल जिला पंचायत सदस्य , हिमांशु सोनी , वेद प्रकाश प्रधान , राजन मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि मुड़ियारा सियाराम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।