कोठी। क्षेत्र के बाबापुरवा मजरे इब्राहिमाबाद गांव में
पूर्व प्रधान के खेत में कई दिनों से अवैध खनन था।
शनिवार पुलिस ने अवैध खनन छिपाने को लगे तीन ट्रैक्टर कंप्यूटर करहा समेत सीज कर दिया। रविवार से पुलिस व राजस्व टीम जांच शुरू की है। मामले में हलका दरोगा की सक्रियता को लेकर खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ। पुलिस में भठ्ठों की बिक्री पीला बालू को जांच के दायरे में लाकर भट्ठा संचालक के लिए विरुद्ध कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं।
कोठी थाना क्षेत्र के बाबापुरवा मजरे इब्राहिमाबाद गांव में पूर्व प्रधान ब्रह्मादीन यादव की गाटा संख्या 60 में बीते कई दिनों से पुलिस व राजस्व विभाग की आंखों में धूल झोकर खनन माफिया अवैध खनन कर रहे थे। खनन स्थल को प्रशासन की नजर से छुपाने को लेकर स्थान पर ट्रैक्टर लगाकर समतलीकरण करा रहे थे। शनिवार थाना समाधान दिवस के समापन बाद सक्रिय हलका दरोगा सरफराज पुलिस फोर्स साथ मौके पर पहुंच गए। समतलीकरण करते तीन ट्रैक्टर कंप्यूटर करहा समेत थाने खसीट लाए। चंद मिनटों कागजातों मांग करते हुए तीनों ट्रैक्टरों को सीज कर दिया। हलका दरोगा सरफराज ने बताया कि तीनों ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया क्षेत्र में भट्ठों पर बिक्री हुई बालू की भी जांच की जाएगी। इसके दायरे में भट्ठा मालिकों को लाकर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। हलका दरोगा इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। भट्ठा संचालकों में फड़ पर पड़ी पीला बालू को लेकर असमंजस स्थिति बनी हुई है। उधर, लखनऊ जनपद के इंदिरानगर निवासी शंकर वर्मा पुत्र रवींद्र वर्मा ने बताया कि उन्होंने पूर्व प्रधान खेत खरीदा है। जिसमें खनन किया जा रहा था।