निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ।
मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें पहुंचे भाजपा अनुसूचित जनजाति के उपाध्यक्ष विकास किशोर उर्फ आशू ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रविवार को मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जनजाति के उपाध्यक्ष विकास किशोर उर्फ आशू तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा थे। इन्होंने मेले का शुभारंभ फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस स्वास्थ्य मेले में क्षेत्र से आए मरीजों की ओपीडी, पैथोलॉजी, बीपी, शुगर टेस्ट, गर्भवती महिलाओं की जांच की गई वहीं भर्ती किए गए मरीजों की संख्या 08, आंख के मरीजों की संख्या 101 रही। इस मेले में समस्त विभागों के स्टाल लगाए गए जिसमें शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, आईसीडीएस ब्लॉक से खंड विकास अधिकारी के द्वारा सहयोग किया गया। इस मौके पर अधीक्षक डॉक्टर अपूर्व भटनागर, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक पवन राठौड़, फार्मासिस्ट अनुज श्रीवास्तव, डॉ राजेंद्र कुमार, जितेंद्र सिंह, आरिफ अहमद अंसारी, प्रदीप त्रिपाठी, इंदू, शिव मोहन, गोरखनाथ, टेक्नीशियन नरेंद्र वर्मा, ममता, शबनम, सौरभ, मनोज, अल्ताफ, विजय, नर्स सरोज यादव, ज्योति मिश्रा, पूजा, सीमा ठाकुर, राकेश कुमार, प्रदीप राठौर, रानी तथा आशा व आशा संगीनियों की उपस्थिति रही।