औड़ी हनुमान मंदिर के पीछे की घटना से लोगों में हड़कंप, ग्रामीणों में मातम
सोनभद्र/अनपरा – औड़ी हनुमान मंदिर के पीछे चुहिया के टीले से सफेद मिट्टी निकालकर घर की दीवारों को रंग रोगन करने के लिए गए तीन ग्रामीणों की मिट्टी दसकने से दबकर दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि घटना के आधे घंटे के भीतर मौके पर पहुंचकर अनपरा पुलिस ने रेस्क्यू कर एक आदमी को बचा लिया। खबर की जानकारी पाते ही भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण और शनिवार होने की वजह से हनुमान मंदिर दर्शन करने गए श्रद्धालु घटनास्थल पर पहुंच गए।
औड़ी हनुमान मंदिर के पीछे मिट्टी के टीले पर सफेद मिट्टी निकालने के लिए गए ओबरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरपूर टोला नदहरी गांव निवासी शिवकुमार उर्फ लाली देवी उम्र 35 वर्ष, रामसूरत भारती पुत्र रामप्यार निवासी बीरपुर उम्र 38 वर्ष और रामेश्वरी देवी उम्र 45 वर्ष की मिट्टी ढहने से दबकर दर्दनाक मौत हो गई।रामजतन गुर्जर भी इन लोगो के साथ ही मिट्टी निकाल रहे थे, वह भी मिट्टी में दब गए थे लेकिन घटनास्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर राजेश सिंह और टीम ने उन्हें निकाल लिया।
प्राथमिक उपचार के बाद रामजतन गुर्जर को डॉक्टर ने छुट्टी दे दिया। घटना की सूचना होते ही सीओ पिपरी अमित कुमार भी मौके पर पहुंच गए। बताते चलें कि अनपरा परिक्षेत्र के भाठ इलाके के ग्रामीण कच्ची दीवारों का रंग रोगन करने के लिए औड़ी हनुमान मंदिर के पीछे सफेद मिट्टी के टीले से मिट्टी चुनकर ले जाते हैं, जिससे वह दीवारों को लीप पोतकर सफेद चमकाते हैं और यही मिट्टी निकालने के लिए यह ग्रामीण वहां पर पहुंचे थे, लेकिन मिट्टी दशकने से उसकी चपेट में आकर इन सभी लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ।घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों के करूंन क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया।