बीकेटी लखनऊ| सांसद खेल स्पर्धा का शनिवार
को बख्शी का तालाब इंटर कालेज के परिसर में भाजपा जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह व मलिहाबाद विधायक जय देवी कार्यक्रम संयोजक पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत बीकेटी अरुण सिंह गप्पू ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया।इस प्रतियोगिता में सैकड़ों खेल प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया।वहीं चार सौ मीटर सब जूनियर की दौड़ में अचित गुप्ता प्रथम, अंकित यादव द्वतीय,शिवम विश्वकर्मा तृतीय रहे,जूनियर बालक चार सौ मीटर की दौड़ में हरीश प्रथम, आयुष सिंह द्वतीय,शिवम तृतीय विजेता रहे।चार सौ मीटर की सीनियर बालक दौड़ में सचिन प्रथम,अमन यादव द्वतीय,सुभाष तृतीय विजेता रहे।इसी प्रकार सब जूनियर बालिका चार सौ मीटर की दौड़ में अंकिता सिंह प्रथम,श्रष्टि सिंह द्वतीय, आंचल यादव तृतीय विजेता रही।बालिका जूनियर चार सौ मीटर की दौड़ में कामिनी प्रथम, पूनम यादव द्वतीय, पार्वती यादव तृतीय रही।सीनियर बालिका चार सौ मीटर की दौड़ में बबिता गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।वहीं खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज व हिमालयन ऑफ इंस्टीट्यूट के मध्य हुआ जिसमें बख्शी का तालाब इंटर कालेज की टीम प्रथम रही।जिसके बाद विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र,मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। ताकि आगे चलकर युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान हो सके।विधायक जय देवी ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाना व उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है।जिससे आगे चलकर युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिल सके।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अरुण सिंह गप्पू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में खेल महोत्सव के तहत सांसद खेल स्पर्धा के तहत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिताएं खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का काम करेंगी।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी भाजपा नेता संजय सिंह, सदाशिव मिश्रा,अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद समेत अन्य कई भाजपा नेता व कॉलेज स्टॉफ मौजूद रहा।