बाराबंकी। रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत धमेड़ी आंगनबाड़ी केंद्र पर शनिवार को सीएचसी अध्यक्ष लव भूषण गुप्ता की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के चेयरमैन संघ के अध्यक्ष रामसरण पाठक द्वारा किया गया। जिसमें चेयरमैन व सीएचसी अधीक्षक द्वारा लोगों को ट्रिपल ड्रग थेरेपी की खुराक दी गई। यहां उपस्थित लोगों को अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि 2 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग इस ट्रिपल ड्रग थेरेपी को लेकर बढ़ते फाइलेरिया रोग पर रोकथाम लगा सकते है। इसलिए अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि लोग अधिक से अधिक मात्रा में दवाइयों की खुराक लेकर अपने जीवन को सुरक्षित करें। इस दौरान कुंवर प्रभात सिंह, राम अनुज सिंह, समीर अहमद, नीरज वर्मा, अरुण वर्मा के साथ रामनगर कन्या पाठशाला के प्रधानाध्यापक व अन्य लोग उपस्थित रहे।