तिलोई अमेठी । तहसील क्षेत्र में एक मामला मानवता को शर्मशार करने वाला सामने आया है जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुर से महज सौ मीटर दूर सड़क के पास एक गड्ढे मे झाड़ियों में शुक्रवार को गांव के नागरिकों ने एक नवजात शिशु का शव देखा उसे कुत्ते नोच रहे थे।आसपास में जानकारी होने पर धीरे धीरे देखने वालों की भीड़ आने लगी लेकिन मानवीय संवेदना इतनी मरी थी कि लोग देखते रहे वीडियो बनाते रहे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सीएचसी अधीक्षक डा सुनील यादव की माने तो उनको भी स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गयी।मामले पर थानाध्यक्ष शिवरतनगंज तनुज पाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे पांच बजे सूचना मिली है मैं मौके पर पहुंचा और सीएचसी स्टाफ से पूछतांछ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वहीं सीएचसी के अधीक्षक डा सुनील यादव ने नव जात शिशु के शव मिलने की पुष्टि की है।
फोटो–सिंहपुर सीएचसी के बगल नवजात शिशु की लाश मिलने पर जांच करती शिवरतनगंज पुलिस|