हमीरपुर : भाजपा किसान मोर्चा अब ग्राम परिक्रमा यात्रा निकालकर गांव गांव चौपाल लगाकर किसानों की समस्याओं को जानेगा और उसका निस्तारण करेगा। इस परिक्रमा यात्रा का शुभारंभ आगामी 12 फरवरी को मुजफ्फरनगर के मां शाकुंभरी देवी मंदिर परिसर शुक्रताल से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राजकुमार चाहर द्वारा किया जाएगा।
मुख्यालय के जिला पंचायत परिसर स्थित झलकारी बाई सभागार में आयोजित वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण और उत्थान की दिशा में लगातार कार्यरत है तथा अपनी योजनाओं और कार्यों के माध्यम से उपलब्धियां भी अर्जित कर रही है। किसानों के लिए मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि लागू की। किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना समेत इस अंतरिम बजट में भी किसानों को सौगात देने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसान मोर्चा अब गांव गांव ग्राम परिक्रमा यात्रा निकालकर गांवों में चौपाल लगाकर किसानों की समस्याओं को जानेगा और उसका निस्तारण करेगा। जिससे किसान की हर समस्या का समाधान हो सके। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष इंद्रप्रकाश बाजपेई, किशन व्यास, महेंद्र सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मीरतन साहू, नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश आर्य, प्रेमनारायण द्विवेदी मौजूद रहे।