मसौली, बाराबंकी। शुक्रवार को सीएचसी बड़ागांव में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत आशा एवं आशा संगिनी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं एवं आशा संगिनीयों को सीएचसी अधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में कहा कि आशा सम्मेलन का उद्देश्य समुदाय में आशाओं की भूमिका को सुदृढ़ करके सरकार की योजनाओं को जनहित तक पहुंचाना।क्योंकि स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक समुदाय को प्रेरित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।इस मौके पर एचईओ आशाराम,चांदनी वर्मा , डॉ प्रीती, डॉ मनोज वर्मा, पुनीत खरे, जगप्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।