उत्तराखंड के हल्द्वानी मामले को लेकर डीएम व एसपी ने मस्जिदों का किया भ्रमण
बलिया। उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुए बवाल को लेकर मामले को शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान डीएम रविंद्र कुमार व एसपी देव रंजन वर्मा ने नगर विशुनीपुर जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों का भ्रमण किया और ड्रोन कैमरे से निगरानी की। साथ ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों का जायजा भी लिया। आपको बता दे कि जुमें की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। जनपद में शांति कानून व्यवस्था के दृष्टिगत एसपी ने ड्रोन कैमरा से निगरानी किया। वही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने जुम्मे की नमाज पर मस्जिदों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का निरीक्षण किया। अधिकारी द्वय ने आम जनमानस से अपील किया कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचें। कहा कि यदि कोई अराजकता फैलाते हुए पाया जाता है तो पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी। इस दौरान नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस एवं खुफिया विभाग के अधिकारी व कर्मचारी चप्पे चप्पे पर पूरी तरह मुस्तैद रही, ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके।