- भाजपा नेता के प्रयासों की जनता कर रही सराहना
बाराबंकी। बहुत जल्द जिले में देवा निगोहा होते हुए अटहरा और खिंझना तक रोडवेज बस का संचालन होने लगेगा। जिसके संबंध में विगत वर्ष की एक अगस्त को भाजपा नेता कुलदीप शुक्ला ‘राजन’ ने पत्र भेजकर विभागीय परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से उक्त सड़क पर बस संचालन की मांग की थी। भाजपा नेता ने अपने भेजे गए पत्र में कहा था कि ग्राम अटहरा और खिंजना कि जनपद मुख्यालय से दूरी 40 किलोमीटर है। जिससे आने-जाने वाले लोगों को साधन न मिल पाने से खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जब विभागीय मंत्री के निर्देश उक्त सड़क पर बस के संचालन के लिए दिए जा चुके है। तो उसे सुनकर यहां रहने वाले लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है । जिससे बड़ी संख्या ग्रामीण भाजपा नेता कुलदीप शुक्ला ‘राजन’ के प्रयासों सहित विभागीय मंत्री दयाशंकर सिंह के इस कार्य की जमकर सराहना कर रहे है।