बदायूं । आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान परिषद का वर्तमान सत्र के लिए पुनर्गठन किया गया। संयोजक डॉ संजीव राठौर ने अध्यक्ष पद हेतु बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र आकाश शर्मा तथा महामंत्री पद हेतु बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के कमल बाबू के नाम का प्रस्ताव किया जिसका समर्थन सभागार में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने किया।
चुनाव अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल एवम सहायक चुनाव आधिकारी डॉ सरिता यादव की देखरेख में संपन्न हुए निर्वाचन में उपाध्यक्ष के दो पदों तान्या देवल और हर्षित कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं मंत्री जैनिश वशिष्ठ तथा सहमंत्री नेहा पाल और बृजेश सिंह चंदेल चुने गए। प्रयोगशाला मंत्री सूर्यांश सक्सेना तथा प्रयोगशाला सहमंत्री श्रेयांशी पाराशरी एवम आस्था राजपूत निर्वाचित हुई। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शनि कुशवाहा, संगीता कश्यप, शेफाली कश्यप, आयुष सक्सेना, रनील कुमार एवम रजिया बी का चयन किया गया।
प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। डॉ संजीव राठौर ने ने परिषद कार्यकारिणी को निर्देशित किया कि वे विभागीय यूनिट वाइज असाइनमेंट, मासिक टेस्ट, ऑब्जेक्टिव टेस्ट का अयोजन करने के साथ प्रयोगशाला के उपकरणों की रिपेयरिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर उनके रखरखाव का दायित्व भी संभालेंगे। कक्षावार सेमिनार और डिबेट को संपन्न कराने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करेंगे। उन्होंने पदाधिकारियों को एनआईआरएफ और आईआईसी से संबंधित इनफॉरमेशन प्रोग्राम को भी संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी। डॉ राठौर ने बताया कि नवगठित परिषद की मासिक बैठक में आगामी कार्ययोजना तैयार की जाएगी तथा महीने में एक बार समीक्षा बैठक भी होगी।
निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में डॉ नीरज कुमार, डॉ सचिन राघव, डॉ प्रेमचन्द चौधरी, डॉ सारिका शर्मा , डॉ गौरव कुमार सिंह ने सहयोग प्रदान किया।