जिले के उद्यमियों की समस्याओं का होगा सर्वोच्च प्राथमिकता : डीएम
बलिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु व स्वरोजगार बंधु की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के प्रस्ताव पर एमओयू हस्ताक्षरित करने वाले एवं उद्यम स्थापित कर उद्यमियों/निवेशकों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी से अवगत कराया।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि एकल मेज व्यवस्था के अंतर्गत निवेश मित्र पोर्टल पर वित्तीय वर्ष 2023 24 में कुल 1631 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 1589 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जा चुका है, शेष 42 आवेदन लंबित है। इस पर जिलाधिकारी ने उद्योग उपायुक्त को लंबित मामलों को जिले के एलडीएम से मिलकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उद्यमी मित्र ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अंतर्गत 40 इकाइयां जीबीसी के लिए तैयार हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन स्तर से 19 फरवरी को जीबीसी का कार्यक्रम रखा गया है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल रुप से संबोधित किया जाएगा। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम की कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी इन्वेस्टर्स और उद्यमियों को उस दिन आने का निमंत्रण भी दिया। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में कम प्रगति और लंबित आवेदनों की संख्या अधिक पाये जाने पर उपायुक्त उद्योग को एलडीएम से मिलकर आवेदनों को निस्तारित करने एवं स्वीकृत धनराशि का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश और खादी ग्राम उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत ऋण वितरण की अच्छी प्रगति पायी गई।
इसी प्रकार उद्यमी आर एस एग्रो, आकाश एंड संस सहित अन्य उद्यमियों के द्वारा अपने प्लांट तक रास्ते /सड़क की मरम्मत हेतु मुद्दा उठाया गया तो जिलाधिकारी ने संबंधित संस्था के अधिशासी अभियंताओं को रास्ते /सड़क की मरम्मत हेतु निर्देशित किया। उद्यमी राजीव कुमार गुप्ता ने विद्युत विभाग से निरंतर विद्युत आपूर्ति हेतु ग्रामीण क्षेत्र के फीडर से शहरी क्षेत्र के फीडर पर स्थानांतरण एवं शहर के बिजली के खम्भों पर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों द्वारा वाई-फाई लगाए जाने सहित अन्य उद्यमियों के विद्युत संबंधी मामले के लिए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया। सतीश चंद्र कॉलेज से भृगु मंदिर तक बनने वाले नाले का निर्माण टेढ़े-मेढ़े होने का मुद्दा उद्यमियों द्वारा उठाए जाने पर जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए और लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता और प्रमुख सचिव को चिट्ठी भेजने का निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिया।
इसी प्रकार जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि सभी उद्यमियों की सहमति से एक पेपर तैयार कर वन डिस्ट्रिक्ट,वन प्रोडक्ट के तहत सत्तू को नॉमिनेशंस के लिए मेरे हस्ताक्षर से एक पत्रावली शासन को भेज दें। पोल्ट्री फार्म से संबंधित एमएसपी मामले में जिलाधिकारी ने शासन स्तर से पत्राचार करने का आश्वासन उद्यमियों को दिया। जिलाधिकारी ने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि आपकी समस्या का समाधान करना शासन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि जनपद में रोजगार सृजित करने के वाले उद्यमियों को शासन प्रशासन स्तर से हर संभव सहायता का प्रयास किया जाएगा। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, उपायुक्त उद्योग मायाराम सहित जनपद के उद्यमी मौजूद थे।