नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) लोकसभा चुनाव से पहले सपा को झटका दे सकती है। आरएलडी के इंडी गठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल होने की अटकलें हैं। तमाम अटकलों के बीच आरएलडी प्रवक्ता ने अहम खुलासा किया है। उन्होंने बताया है किया कि बीजेपी से आरएलडी को कितनी सीटों का ऑफर है।
बीजेपी से आरएलडी को चार सीटों की पेशकश
आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन आगरी ने बताया कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उनकी पार्टी से चार सीटों के लिए बातचीत कर रही है, लेकिन हमारी तैयारी 12 सीटों पर है। उन्होंने कहा कि चुनावी साल में कई दल हमारी पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं। बीजेपी ने पिछली बार भी गठबंधन की पेशकश की थी और इस बार भी पेशकश की जा रही है।
किसके साथ गठबंधन करेगी RLD?
आरएलडी नेता ने बताया कि अभी हमने गठबंधन को लेकर कुछ तय नहीं किया है। हम उस पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे जो हमारी मांगों से सहमत होगी। हम आम जनता और किसानों के हित में काम करेंगे।
अखिलेश यादव का आया रिएक्शन
इससे पहले, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से आरएलडी के बीजेपी के साथ जाने को लेकर सवाल पूछा गया था। अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते एक पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं और वह किसानों की लड़ाई को कमजोर नहीं होने देंगे। अखिलेश ने ये भी कहा कि जयंत राजनीति को अच्छी तरह समझते हैं। मुझे उम्मीद है कि वह किसानों की लड़ाई को कमजोर नहीं होने देंगे।